पुण्यतिथि पर याद की गईं समाजसेवी सावित्री देवी, दी गई श्रद्धांजलि
क्षेत्र के समाज सेवी एवं शिक्षक स्व सावित्री देवी की तीसरी पुण्यतिथि शनिवार को मनायी गयी। अलीनगर स्थित उनके आवास पर क्षेत्र के नागरिक एवं समाज सेवियों ने तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी ।
इस मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने कहा कि आज हमारे बीच सावित्री देवी नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए समाज सेवा के काम को भुलाया नहीं जा सकता है। सैकड़ों महिलाओं एवं युवतियों को ज्ञान सीखाने वाली तथा गरीब और दलितों को मुख्यधारा के साथ जोड़ने के लिए उन्होंने हमेशा प्रयास किया।
इस अवसर पर विजय कुमार शर्मा, संतोष शर्मा, मनोज कुमार, चंदन विश्वकर्मा, मनीष जायसवाल, अजीत विश्वकर्मा, अमित कुमार, योगेश, डॉ भूमिका शर्मा, सोनी शर्मा, सपना, इंदु देवी, माया देवी आदि मौजूद थी।