सकलडीहा । विकासखंड क्षेत्र के संघति गांव निवासी सोनाली सिंह उत्तर प्रदेश राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019 में 18 वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है परिजनों सहित ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। उसका चयन राज्य अभियंत्रण सेवा द्वारा असिस्टेंट डायरेक्टर विद्युत विभाग पद पर चयन हुआ है। सोनाली ने बताया कि 2018 में राम मनोहर लोहिया कॉलेज लखनऊ से बीटेक करने के बाद 2 साल से घर पर ही तैयारी कर रही सोनाली ने अपनी सफलता का श्रेय दादा दादी माता-पिता को दिया है। आरपीएफ पटना में दरोगा पद पर तैनात पिता दिनेश सिंह व पेशे से गृहणी माता साधना सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि शुरुआत से ही पुत्री काफी मेहनती व लगन शील रही है यह लगभग 8 से 10 घंटे प्रायः तैयारी करती थी उसकी मेहनत ने परिवार सहित गांव का नाम रोशन किया है।
Updated:
संघती गांव की सोनाली सिंह बनी असिस्टेंट डायरेक्टर विद्युत विभाग।


Previous article
Latest News