Chandauli News : 30 मार्च को
कमालपुर में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा व झांकी

0
79

कमालपुर –स्थानीय कस्बा मे रामजानकी युवा समिति द्वारा आगामी 30 मार्च दिन गुरूवार को कस्बा के पूर्वी छोर देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान के पास स्थित रामजानकी मंदिर से दिन मे 10 वजे भव्य ,रोमांचिक,अविस्मरणीय,जीता -जागता ,हर किसी को आकर्षित करने वाले प्रभु श्रीराम,माता जानकी और लक्ष्मण के साथ गंगा तट पर पहुॅच कर नदी पार करने के लिए केवट के साथ ,माता लक्ष्मी कमल के फूल मे विराजमान तथा राधा-कृष्ण की झाॅकी के साथ जुलूस निकलेगा ।जुलूस मे हर सभी लोगों के हाथों मे श्रीराम का फोटों सहित झंडा

व वैनर रहेगा।

प्रभु श्रीराम,माता सीता व लक्ष्मण जी घोड़े की बघ्घी पर सवार रहेगे जो जुलूस मे आगे -आगे चलेगे ।जुलूस-झाॅकी मे नामी गिरामी डिजे और बैंड बाजा रहेगा । भक्ती गीतों और भजनों के आवाज का सभी दर्शक आनन्द लेगे । कार्यक्रम को आकर्षक बनाने मे कस्बा के नवयुवक सुबह से लेकर रात्रि 12 बारह वजे तक मेहनत कर रहे हैं ।

पूरे कस्बा मे लगा विद्युत पोल,टेलीफोन पोल पर श्रीराम नाम का झंडा और पतंगी से भरा पड़ा है ।जुलूस और झाॅकी मे किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए शासन से अनुमति भी ले जा चुकी है।

रामजानकी युवा समिति के युवक अरविंद वर्मा, अरून कुमार ,निकेश जायसवाल, अखिलेश,नीरज अग्रहरी,संतोष रस्तोगी ,दिव्यांश जायसवाल आशीष गुप्ता, निरंजन अग्रहरी ,शुभम गोंड,श्याम बाबू ,राम बाबू, मंगल गुप्ता ,राहुल उपाध्याय, गौतम,प्रिंस, पवनेश जायसवाल, कुलदीप रस्तोगी,शुभम जायसवाल,और विशाल चौरसिया,बाबू,सत्यम,प्रवीण,ओम,विजय,सूरज,त्रिलोकी,चंदन आदि ने क्षेत्र के साथ साथ गैर क्षेत्रों के लोगों से अपील कर रहे हैं जुलूस मे सामिल होकर परमात्मा से प्रेरणा लेकर हम लोगों आशिर्वाद देने का काम करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here