गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक व पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, व मार्गदर्शन क्षेत्राधिकारी मु0बाद के जनपद मे लागू आदर्श आचार संहिता व धारा 144 द0प्र0स0 के अनुपालन के क्रम मे थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर रामनेवास व चौकी प्रभारी असावर उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस बल के गोडउर चमरारी मार्ग पर चेकिंग मे मौजुद थे कि वाहन स0 UP 61 AT 6207 टैम्पू पर लगभग 100 रसगुल्ले का पैकेट तथा प्रत्येक पैकेट के उपर रबड से ग्राम ढुढिया प्रधान पद के प्रत्याशी शिवजी सिंह के चुनाव चिन्ह का पम्पलेट चस्पा हुआ पाँच ब्यक्तियो द्वारा बिना मास्क लगाये गाव के लोगो को अपने पक्ष मे वोट करने के लिये बाँटा जा रहा था जिनसे परमिशन की माँग की गयी तो कोई परिमिशिन नही दिखा सके इऩका यह कृत्य आदर्श आचार संहिता व प्रदेश मे लागू धारा 144 द0प्र0स0 तथा कोविड 19 का उलंघन के अपराध मे मु0अ0सं0 77/21 धारा 171 E, 188, 269 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत करके उक्त टैम्पू को सीजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है
Updated:
गाज़ीपुररसगुल्ले बांटने के आरोप में प्रधान प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज,वाहन सीज
रसगुल्ले बांटने के आरोप में प्रधान प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज,वाहन सीज


Latest News