spot_img
23.4 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: सुबह- सुबह गाजीपुर में तड़तड़ाई गोलीयां, मुठभेड़ के बाद चार अपराधी गिरफ्तार, आरपीएफ के जवानों की हत्या से जुड़े हैं तार

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -


गाजीपुर। सुबह-सुबह गाजीपुर में गोलियों की आवाज़ के साथ ग्रामीणों की नींद टूटी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घात लगाकर चार बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। इन चारों आरोपियों के तार आरपीएफ जवानों की हत्या से जुड़ रहे हैं। गौरतलब है कि बीते 20 अगस्त को गाजीपुर के देवकली व बकैनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे मृत मिले आरपीएफ जवानों की मौत के मामले में पुलिस लगातार अपराधियो की तलाश में जुटी हुई थी। उसे इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज मंगलवार को सुबह पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सभी बदमाशों से पूछ ताछ की जा रही है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरपीएफ जवानों के हत्या के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने मुठभेड़ में चार बदमाशों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश को गोली भी लगी है। उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई में घायल बदमाश का इलाज कराया जा रहा है। साथ ही सभी बदमाशों से पूछताछ जारी है। बतादें कि 20 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गहमर कोतवाली क्षेत्र में दो आरपीएफ जवानों का शव अलग- अलग स्थानों पर मिला था। हत्या की गुत्थी सुलझाने में जनपद पुलिस टीम ने पूरी ताकत झोंक दी थी। टीम कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही थी। घटना के बाद से ही पीडीडीयूनगर पहुंची जांच टीम गुवाहाटी- बाड़मेर एक्सप्रेस के विभिन्न डिब्बों की जांच भी की थी ताकि आरपीएफकर्मियों की मौत की पहेली को सुलझाया जा सके।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद बाढ़ पीड़ितों में तहसीलदार ने वितरित किया राहत सामग्री

संवादाता सुनिल सिंह गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में तहसीलदार रामजी ने बाढ़ प्रभावित सेमरा और मुबारकपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय