अदलहाट/मिर्जापुर- अदलहाट थाना क्षेत्र के गोठौरा पहाडी़ पर एक किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।




किशोरी संग दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है। अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गाव निवासी किशोरी सुबह शौच के लिए बाहर निकली थी,कुछ समय तक जब वह घर नही पहुची तो परिवार के लोग बेचैन होने लगे।
तभी गांव के बच्चे शाम को गोठौरा पहाडी़ पर पतंग उडा़ने गये थे,शव को देखकर खबरा गये और ग्रामीणो को सूचना दिये,मौके पर पहुचे ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी तब तक वहा भीड़ लग गयी,पुलिस ने शव कब्जे मे ले लिया। शव पर चाकू से हर जगह निशान पडे़ थे,परिजनो का आरोप है कि किशोरी की हत्या की गयी है जबकि ग्रामीणो का कहना है कि दुष्कर्म कर चेहरा को छिपाने के लिए चाकु से वार किया फिर हत्या कर दी,पुलिस छानबीन कर जल्द हत्यारे तक पहुचेगी।
सवाल यह उठ रहा है कि अगर शौचालय हर घर बन रहा है तो उस किशोरी के घर शौचालय क्यो नही बना? कौन दोषी है इसका? जिले मे बेटिया क्यो सुरक्षित नही है?
आदर्श दुबे(ब्युरो चीफ मिर्जापुर)