spot_img
spot_img
8.6 C
New York

Chandauli news : केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने जिले को दी करोड़ों की सौगात, योजनाओं का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास

Published:

चन्दौली : केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय सोमवार को चन्दौली दौरे पर रहे. इस दौरान जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कर करोड़ो की योजनाओं की सौगात दी. केंद्रीय मंत्री ने लोक निर्माण विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित 36.23 करोड़ की रूपए लागत की कुल 165 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. 

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सिर्फ लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक सांसद का रिपोर्ट कार्ड भी है. जनता को यह जानने का हक है कि उसके क्षेत्र में क्या-क्या विकास हुआ. यह परियोजनाएं चंदौली के विकास के लिहाज से मील का पत्थर साबित होंगी. जिले में विकास के कार्य इसी गति से अनवरत होते रहेंगे. हिदायत देते हुए कहा कि सभी नवीन एवं विकासमान परियोजनाओं में प्रशासन समयबद्ध  एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादित कराए. इसके पूर्व उन्होंने नौबतपुर में बनने वाले बहुद्देशीय हब के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया. 

इस दौरान मंच से संबोधन के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना और  भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा बताया. पूर्व में इसी के चलते लोग विकास परियोजना से जुड़े शिला पट्ट नहीं लगाते थे. इस दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, सीडीओ एसएन श्रीवास्तवसमेत भाजपा जिलाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सर्वेश कुशवाहा, जितेंद्र पांडेय

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय