spot_img
spot_img
10 C
New York

चन्दौली में रफ्तार का कहर : पिता-पुत्र की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम

Published:

Chandauli news :  अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित सिंघीताली के समीप रफ्तार का कहर देखने को मिला. नेशनल हाईवे पर मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही बाइक नम्बर के आधार पर शिनाख्त में जुट गई. जिनकी पहचान विसुंधरी निवासी पिता-पुत्र कर रूप में हुई.

विदित हो कि जिले में रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा. जिससे आए दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना सामने आ रहे है. ताजा मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधीताली का है, जहां एक बार फिर भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. जिसमें घटनास्थल पर ही बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. सूचना पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और बाइक नम्बर के आधार पर शिनाख्त में जुट गई. लेकिन काफी मशक्कत के बाद मृतकों की पहचान जुट गई.

पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों की पहचान चन्दौली सदर थाना क्षेत्र के विसुंधरी गांव निवासी भानु 25 वर्ष और दुख्खू 55 वर्ष के रूप में हुई. जो कि पिता-पुत्र है. वाराणसी से लौटने के दौरान   मंगलवार की देर शाम यह हादसा हुआ. वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.  फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुटी है.

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि बाइक से पिता और पुत्र बनारस से घर लौट रहे थे. एक अज्ञात वाहन और बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिनकी पहचान विसुंधरी निवासी भानु व दुख्खु के रूप हुई. जो रिश्ते में पिता-पुत्र का रिश्ता है. परिवार वालों को सूचना दे दी गई है,अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय