चंदौली । क्या मैं आप की मदद कर सकता हूँ, आप की सुरक्षा में ततपर्य,जैसा नारा देने वाली यूपी पुलिस की आज कुछ यूं पोल खोलती तस्वीर।सायद तस्वीर न होती तो पुलिस उसी तरह मुकर जाती जैसे बड़े-बड़े मामलों में मुकर जाती है।
पुलिसिया कार्यप्रणाली को लेकर आज बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर देने वाली तस्वीर समने आई है जहां पुलिस को बैठना चाहिए वहां पर कुत्ता बड़े आराम की मुद्रा में बैठ कर शायद यही कह रहा हो कि आज मैं आप की मदद….!तस्वीर बुधवार शाम सात बजे सदर कोतवाली परिसर के हेल्प डेस्क की है। शायद यह बात अच्छे से जानता है कि यहां पूरी रात आराम से कट जाएगी, उसे परेशान करने वाला कोई नहीं है।साहब लोग कही ठंड में हाथ गर्म कर रहे होंगे तो एक दिन का मौका है तो मैं भी पुलिस बन जाऊं।खैर जो भी कारण रहा हो लेकिन तस्वीर देख कर चन्दौली पुलिस के कार्य प्रणाली पर बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा हो रहा है।जहां लोगो की उम्मीद और सुरक्षा से जुड़ी बात हो वैसे में ये तस्वीर बहुत कुछ कह रही है
लोेगों की सहायता के लिए थाना परिसरों में हेल्प डेस्क बनाए गए हैं न कि कुत्तो को आराम करने की जगह। यहां पुलिसकर्मियों के दर्शन यदा-कदा ही होते हैंै। जबकि बैठकों और निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान लगातार हिदायत देते रहते हैं कि हेल्प डेस्क को सक्रिय रखें। लेकिन इतने भर से समझ जाएं तो मातहत कैसे? बहरहाल सदर कोतवाली परिसर के हेल्प डेस्क पर लगी कुर्सी बैठे कुत्ते की तस्वीर चन्दौली पुलिसिया मुस्तैदी और कार्यप्रणाली को आईना दिखाने के लिए काफी है।