40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशयूपी पंचायत चुनाव(UP Panchayat Election) : त्रिस्तरीय चुनाव का इंतजार हो सकता...

यूपी पंचायत चुनाव(UP Panchayat Election) : त्रिस्तरीय चुनाव का इंतजार हो सकता है थोड़ा और लंबा

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव का इंतजार थोड़ा और लंबा हो सकता है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान, क्षेत्र और जिला पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना अब मार्च की जगह अप्रैल में जारी होने की संभावना है. दरअसल, इसके पीछे की वजह यह है कि 19 मार्च को योगी सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में सरकार अपने चार साल के काम काज का जश्न मनाने के साथ ही उसे जनता के बीच ले जाने कि है. अगर उससे पहले अधिसूचना जारी होती है तो आचार संहिता लागू हो जाएगी और सरकार ऐसा नहीं कर पाएगी. लिहाजा पंचायत चुनावों की अधिसूचना 19 मार्च के बाद ही होगी|

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव चार चरणों में 15 से 30 अप्रैल के बीच कराए जा सकते हैं| गौरतलब है कि पहले सरकार की मंशा थी कि फ़रवरी के आखिरी सफ्ताह में अधिसूचना जारी कर 20 मार्च से 10 अप्रैल के बीच चुनाव करवाए जाएं. हालांकि निर्वाचन क्षेत्रों की आरक्षण को लेकर शासनादेश 15 फ़रवरी तक जारी हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक आरक्षण नीती  लगभग पूरी हो चुकी है. आरक्षण की व्यवस्था चक्रानुक्रम में होगी. इसमें यह शर्त जोड़ी जा सकती है कि अगर कोई क्षेत्र 2015 में अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था तो इस बार ऐसा न हो|

24 जून से पहले करवाने हैं चुनाव

बता दें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को 24 जून से पहले करवाना अनिवार्य है. क्योंकि ग्राम पंचायतों में 24 दिसंबर की आधी रात को छह माह के लिए प्रशासक तैनात किए गए हैं. इस लिहाज से राज्य सरकार को 24 जून तक हर हाल में चुनाव प्रक्रिया पूरी करवानी है.

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page