- Advertisement -




अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली गांव स्थित कृष्णा ज्वेलरी की दुकान के पीछे से सेंध लगाकर चोरों ने बीती रात एक लाख नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी को इसकी जानकारी गुरुवार को दुकान खोलने पर होते ही इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में जुट गई।
क्षेत्र के भूपौली गांव स्थित बाजार में रमौली गांव निवासी कृष्णा सेठ ज्वेलरी की दुकान कर रखी है। विगत दिनों की भांति बुधवार को भी शाम 7बजे दुकान बंद कर घर चला गया। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर दुकान के पीछे से सेंध लगाकर अंदर प्रवेश करने के बाद उसमें रखे लगभग एक लाख नगदी,तीन चैन,अंगूठी, फैंसी रिंग, पायल, करधनी,हाथ पंजा ,दुल्हन पायल सहित दस लाख रुपए के जेवरात पर आसानी से हांथ साफ कर दिया ।यही नहीं सीसी कैमरा में लगे डीवीआर मशीन भी उखाड़ कर चोरों ने अपने साथ ले गए।




- Advertisement -