बड़े बड़ो को चुटकी भर में चित करने वाला राज्यस्तरीय पहलवान शमशेर यादव निकला चोरों का सरदार,चंदौली पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली | थाना क्षेत्र सैयदराजा मे बीते 18 जनवरी 2021को शिवेन्द्र सुन्दरम गुप्ता के घर में हुई चोरी के सम्बन्ध में मुखबिर द्वारा सूचना दिए जाने पर चोरी में शामिल ग्राम मनराजपुर अखाड़े के पहलवान शमशेर यादव को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में टीम गठित कर कार्यवाही के दौरान जमनिया तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । तथा गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की घटना में प्रयोग किये गये औजार तथा चोरी के सामान सहित एक अदद 315 बोर कट्टा व 4,5 अदद जिन्दा कारतूस एवं गैग के अन्य सदस्य गिरफ्तार कर लिये गये जिनकी निशानदेही पर चोरी का कुछ सामान कुंआ से व अभियुक्तगणों के घर से बरामद किया गया ।
चंदौली पुलिस ने बताया की अभियुक्तगण से पूछताछ के दौरान अन्य स्थानों से भी चोरी किये जाने की बात स्वीकार की गई है जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने का प्रयास जारी है ।पहलवान शमशेर यादव पर पहले से भी स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत है |

चोरी की अनावरण के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली की बाईट
थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली अन्तर्गत विगत दिनों हुई चोरी की अनावरण के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री प्रेमचन्द का वक्तव्य।👇 @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @dmchandauli @aajtak @JagranNews @DainikBhaskar @abpnewshindi @ANI @Zee_Hindustan @ZEEUPUK https://t.co/uxcT7M0BOn pic.twitter.com/BWi2XUBPqr
— Chandauli Police (@chandaulipolice) February 27, 2021