वाराणसी में अखरी बाईपास पर सोमवार की आधी रात एक हादसा हाे गया। मैजिक के धक्के से एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका BHU के ट्रॉमा सेंटर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे का शिकार होने वाले दोनों सगे भाई थे। वहीं, मैजिक चला रहा ड्राइवर टक्कर मारकर भाग गया। लेकिन, उसकी गाड़ी पुलिस ने अपने कब्जे में रख ली है।वाराणसी के सराय हड़हा के कारोबारी अमन चौरसिया (25) बाइक से अखरी की ओर जा जा रहे थे। उसके साथ उसका छोटा भाई गौतम चौरसिया (23) भी पीछे बैठा था। तभी, एक मैजिक ने पीछे से आकर धक्का मार दिया। बाइक चला रहे अमन और छोटा भाई गौतम चौरसिया काफी दूर जा गिरे। दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही अमन चौरसिया ने दम तोड़ दिया। वहीं, छोटे भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है।थोड़ी ही दूर पर एक और एक्सीडेंट
वाराणसी के अखरी बाईपास से थोड़ी दूर पर देर रात ही आर्यन इंटरनेशनल स्कूल के पास एक दूसरा एक्सीडेंट हो गया। एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार जाकर हाईवे की डिवाइडर पर जा गिरे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो घायल अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, उसका इलाज चल रहा है।
जरूर पढ़े