Tuesday, May 30, 2023
varanasiमिर्जामुराद में किशोर पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई दहशत,बच्ची...

मिर्जामुराद में किशोर पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई दहशत,बच्ची समेत तीन घायल

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव में आज रात बाइक सवार बदमाशों ने विनय यादव(16) को दौड़ाकर मारी गोली।, भाग रहे विनय का पीछा कर रहे बदमाशो की एक गोली घर के बाहर खेल रही 8 साल की बच्ची राधिका के पैर में भी जा लगी। भाग रहे बदमाशो ने पीछा करने के सन्देह पर एक अन्य 40 साल के आदमी को भी मारी गोली जो कि उसकी कमर में लगी है। मौके पर अफरातफरी के माहौल के बीच सूचना मिलने पर कई थानों की भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई है।

शुरुआती सूचना में बताया गया कि रंजिश को लेकर बाइक सवार 2 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है जिनका पीछा चल रहा।जगह जगह चेकिंग कराई जा रही। आसपास के पूरे इलाके में सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। गम्भीर रूप से घायल विनय यादव को ट्रामा सेंटर भेजा गया है,वहीं घायल बच्ची राधिका को वैदिक भुल्लनपुर में भर्ती कराया गया है। वह कोलकाता की रहने वाली व हाल ही में ननिहाल आई थी। एक अन्य घायल 40 वर्षीय व्यक्ति को सिंह मेडिकल या पापुलर अस्पताल ले जाये जाने की सूचना है। इलाकाई पुलिस मौके पर छानबीन कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page