The News point : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को समाजवादी रथ पर सवार होकर होली खेलना महंगा पड़ गया. मुकदमें की फेहरिस्त में आचारसंहिता के उल्लंघन से जुड़ा एक और मुकदमा दर्ज हो गया. इस मुकदमे के बाद पूर्व विधायक मनोज एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है. खास बात यह है कि इस मुकदमे की जानकारी तब हुई, जब मनोज जिलाधिकारी से मिलकर जिला बदर की साजिश रचने की आशंका जताई थी.
विदित हो कि सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू होली पर्व को लेकर खासे उत्साहित रहते हैं. शायद यही वजह है कि वह होली के दिन सबकुछ छोड़कर चंदौली लौट आते हैं. हर बार होली त्यौहार पर वह पूरी तरह से रंगों में सराबोर नजर आते हैं. सपा नेता और उनकी टीम समाजवादी रथ पर सवार होकर सैयदराजा नगर में होली के त्यौहार का जश्न मनाते दिखे. लेकिन इस जोश में उन्होंने चुनावी आचार संहिता की सीमा पार कर दी. नतीजा ये रहा कि उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया.
इस बाबत सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि होली खेलकर अपनी मिट्टी और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का एक अलग की अनुभूति मिलती है. होली प्रेम, सौहार्द और एकता-भाईचारे का संदेश देने वाला त्यौहार है. हर बार की तरह इस बार भी लोगों के बीच जाकर होली खेलने का काम किया. सत्ता पक्ष के इशारे पर मुकदमा लिखा गया. ताकि किसी तरह से मनोज को चुनाव प्रचार से रोका जा सके. लेकिन मनोज इन मुकदमों से डरने वाला नहीं है.
गौरतलब है कि 2017 से अब तक मनोज सिंह डब्लू के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. जिसमें धरना प्रदर्शन, चक्काजाम, रेल रोकने व कोरोना वायलेशन शामिल है. इसके अलावा 2022 में मतदान से एक दिन पूर्व चुनाव के दौरान मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. लेकिन मुकदमों की फेहरिस्त में घोषी में सपा की जीत का जश्न मनाने के मामले दर्ज हुआ सुर्खियों में रहा. सड़क जाम कर 29 सेकेंड के वीडियो को आधार बनाकर पुलिस ने 7 सीएलए समेत आधा दर्जन गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.और इस अब होली का जश्न मनाने के मामले में भी अचार संहिता उलंघन का मुकदमा दर्ज हो गया है.