40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशमिर्जापुरसरकार को बदनाम करने की साजिश का सड़क ने खोला पोल

सरकार को बदनाम करने की साजिश का सड़क ने खोला पोल

spot_img
Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

मीरजापुर । जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के बेलन नदी पर नवनिर्मित नेशनल हाईवे संख्या सात के पुल का क्षतिग्रस्त होना सड़क निर्माण में कार्यदायी संस्था की धांधली को प्रदर्शित करता है । निर्माण कार्य की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाना अति आवश्यक है । सबकी सुरक्षा की कामना से ही सरकार की और जनता की मंशा पूर्ण होगी । उक्त मांग भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने की है ।
उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में मानक और गुणवत्ता की अनदेखी की शिकायतें बराबर आती है । लेकिन दो दिन पहले ही नदी पर बने पुल की सड़क का बैठ जाना । उस गड्ढे में से केवल कोलतार मिले मोरंग और सरिया का दिखाई पड़ना चिंता का विषय है । जिसमे न तो मिट्टी है और न ही गिट्टी नजर आ रहा है । सरिया पर कोलतार एक नई कहानी कह रहा है । सड़क निर्माण में की गई धांधली प्रदेश और केंद्र सरकार को बदनाम करने की साजिश है । श्री श्रीवास्तव ने सड़क निर्माण में लूट करने वालों की जांच कर साजिश में शामिल सभी लोगों का खुलासा करते हुए दंडित किए जाने की मांग की है ।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page