spot_img
spot_img
6.1 C
New York

Ghazipur news: एक जुलाई से चलेगा संचारी नियंत्रण अभियान,सफाई कर्मियों का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

Published:

सेवराई। एक जुलाई से चलाया जाएगा संचारी नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए भदौरा ब्लाक सभागार कक्ष में आज दोपहर सभी सफाई कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जहाँ उन्हें अभियान के बारे में जानकारी देते हुए एडिओ पंचायत संजय शर्मा ने सभी सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि जुलाई 2024 में प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव पंचायत सहायक व सफाई कर्मियों के अभिमुखीकरण के संदर्भ में मुख्य सचिव के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 31 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत गांव-गांव गली गली टोली बनाकर सभी सफाई कर्मी विस्तृत रूप से सफाई अभियान चलाएंगे एवं उसकी फोटो वह वीडियो संरक्षित कर संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करेंगे। चेताया कि कार्य में लापरवाही पाए जाने पर दोषी कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी इसलिए सभी लोग अपने समय सारणी और ते मास्टर प्लान के अनुसार संबंधित गांव में सफाई अभियान में भाग लेते हुए अपना दायित्व निभाएं।

इस मौके पर सचिव ईश्वर चंद्र राय, मदन मोहन गुप्ता, पवन सिंह जोखन कुशवाहा, नितेश कुमार,कमलकांत सिंह, सफाईकर्मी धर्मेंद्र राम, सिंहासन राम, जहांगीर रियाज खान ओम प्रकाश मनोज अजीत कुमार शैलेंद्र अर्जुन यादव प्रमिला देवी आरती देवी आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
Previous article
Vc khabar chandauli संवाददाता फरीदुद्दीन की रिपोर्ट महामाया पालटेक्निक कालेज के शिक्षक अभिषेक परीक्षा ड्यूटी से सस्पेंड !0 छात्र और उसके अभिभावक के साथ गाली गलौज करने का शिक्षक पर आरोप0 आपत्तिजनक व्यवहार करने पर प्राचार्य ने शिक्षक को परीक्षा डयूटी से हटाने का लिया निर्णयधानापुर। धानापुर (सिहावल) गांव स्थित महामाया पालीटेक्निक कालेज के छात्र प्रखर आनन्द के साथ परीक्षा के दौरान दुर्व्यवहार करने के आरोप में शिक्षक अभिषेक सिंह को 30 फरवरी तक परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है। प्राचार्य अजय कुमार सिंह की इस कार्रवाई से कालेज में हड़कंप मच गया है।शहीदगाव निवासी छात्र प्रखर आनंद बुधवार को महामाया पालटेक्निक कालेज के कक्ष संख्या 2 में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा दे रहे थे। उक्त परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक अभिषेक सिंह ने उक्त छात्र के साथ न केवल दुर्व्यवहार किये। बल्कि उसके ऊपर थप्पड़ भी तान दिए। छात्र ने शिक्षक की शिकायत अपने अभिभावक से किया। जिसके बाद अभिभावक ने प्राचार्य से शिक्षक की शिकायत किया। इस पर प्राचार्य ने उक्त अभिभावक को कालेज में बुलाया, और उक्त शिक्षक से बात कराई। इस बीच उक्त शिक्षक उसके अभिभावक के साथ भी दुर्व्यवहार एवं गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद मामला बिगड़ गया। अभिभावक ने केंद्र व्यवस्थापक/प्राचार्य से उक्त शिक्षक के विरुद्ध लिखित शिकायत किया। जिसके बाद प्राचार्य ने शिक्षक अभिषेक सिंह को न केवल जमकर खरी खोटी सुनाई। बल्कि उन्हें डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षाओं से 30 जून तक के लिए हटा दिया। गुरुवार को प्राचार्य के बुलावे पर प्रातः 8:20 बजे परीक्षार्थी और उनके अभिभावक अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ कॉलेज आये। और बुधवार को हुए वार्तालाप के संदर्भ में जानकारी करने लगे। इस बीच उक्त शिक्षक उद्वेलित हो गए। और छात्र सहित उसके अभिभावक के साथ भी गाली गलौज करने लगे। जिसके बाद नाराजगी इतनी बढ़ गई कि प्राचार्य को उक्त शिक्षक को परीक्षा ड्यूटी से हटाना पड़ गया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र और उसके अभिभावक को हमने स्वयं वार्ता के लिए बुलाया था। किंतु यहां वार्ता के क्रम में परीक्षार्थी के अभिभावकों से उक्त शिक्षक अभिषेक ने अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया। जिसके आपत्ति जनक होने पर उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षाओं से दिनांक 30 जून तक कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है।इनसेट :—-छात्र को दी है कैरियर तबाह करने की धमकीधानापुर। महामाया पालटेक्निक कालेज के शिक्षक अभिषेक सिंह ने डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा दे रहे छात्र प्रखर आनंद की बार बार कॉपी छीन ले रहे थे। उन्हें परीक्षा नहीं देने देने सहित कैरियर बर्बाद कर देने की धमकी दे रहे थे। कालेज प्राचार्य से शिकायत करने के बाद भी जब उक्त शिक्षक के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया तो छात्र के अभिभावक ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Next article

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय