नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों में 28-29 नवम्बर, दिन सोमवार-मंगलवार को डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जायेगा जहाँ आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया जिले के 129 डाकघरों में चलाया जायेगा।




पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक 11 लाख 50 हज़ार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) हेतु ₹50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) हेतु ₹100/- शुल्क जमा करवाना होगाI
सहायक अधीक्षक, डाकघर श्री सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि चंदौली जनपद के 11 डाकघरों में यह विशेष अभियान चलाया जायेगाI
चंदौली जनपद में चंदौली डाकघर सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय), सकलडीहा बाजार,सकलडीहा RS, कमालपुर,रामगढ़,धानापुर, बबुरी,चकिया,नौगढ़ सदलपुरा उपडाकघर में आधार की सेवाएं ली जा सकती हैं।