Thursday, March 23, 2023
उत्तर प्रदेशGhazipurGhazipur News: पेड़ से टकराई अनियंत्रित पिकअप,चालक की मौत

Ghazipur News: पेड़ से टकराई अनियंत्रित पिकअप,चालक की मौत

पत्रकार राहुल पटेल

भावरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेसर कबीरपुर कलां गांव निवासी विनोद राम का 22 वर्षीय पुत्र रोशन राम गाड़ी चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था प्रतिदिन की भांति बीती रात 27,11 ,,2022 दिन रविवार रात्रि में कुंडेसर मंडी से बैगन और मिर्चा लादकर देवरिया सलेमपुर मंडी में जा रहा था कि रास्ते में ही लगभग 3:30 बजे के करीब पिकअप अनियंत्रित होकर करीमुद्दीनपुर थाने से कुछ दूरीे पहले पेड़ में जाकर टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्ती की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए साथ ही साथ मौके पर ही ड्राइवर रोशन की मृत्यु हो गई जो अविवाहित था इसकी सूचना जब करीमुद्दीनपुर पुलिस ने घरवालों को सूचना दिया था खबर सुनते ही माता लैला देवी बहन और उसका छोटा भाई और अन्य परिजन रोते बिलखते थाने पहुंचे बताते चलें कि मृतका के पिता भी एक ड्राइवर है रोशन तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थाना अध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि दुर्घटना लगभग 3:30 भोर में हुई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के बाद भेज दिया गया रोशन गांव का ही धनेही यादव का गाड़ी चलाता था

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page