नई दिल्ली | पीएम नरेन्द्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘देश में पहली मेट्रो अटल जी के प्रयासों से शुरू हुई थी। मौजूदा समय में 18 शहरों में मेट्रो रेल सेवा है। इसे बढ़ाकर अगले पांच सालों में 25 से ज्यादा शहरों को मेट्रो सेवा का लाभ मिल सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो की 37 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन पर यह सुविधा शुरू की गई है। इससे लोगों को मेट्रो में सफर का नया एक्सपीरियंस मिलेगा, यह सुरक्षित भी होगा। इसका सिस्टम ऐसा है कि दो ट्रेनें अगर एक ट्रैक पर आ जाएंगी, तो अपने आप रुक जाएंगी। जिससे दुर्घटनाओ पर काबू पाया जा सकेगा |
आगे उन्होंने कहा की अब देश की चार बड़ी कंपनियां ही मेट्रो कोच पर काम कर रही हैं। इससे आत्मनिर्भर भारत अभियान को मदद मिल रही है। मुझे अभी बिना ड्राइवर वाली मेट्रो का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। हमारा देश दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है, जहां ये सुविधा है।