वर्ष 2019 के मुकाबले 33.48 प्रतिशत कम हुए है सड़क दुर्घटना के मामले
चंदौली | अपर जिलाधिकारी, चन्दौली अनिल कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार चन्दौली में ’’जिला सड़क सुरक्षा समिति’’ की तीसरी बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं एवं मृतकों की संख्या में कमी लाने पर विचार-विमर्श किया गया। जनपद में (माह जनवरी से लेकर माह नवम्बर तक) वर्ष 2019 में कुल 215 सड़क दुर्घटनाएं हुयी हैं जबकि वर्ष 2020 में कुल 143 सड़क दुर्घटनाएं हुयी है। इस प्रकार सड़क दुर्घटनाओं में 33.48 प्रतिशत की कमी हुयी है। इसी प्रकार वर्ष 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 147 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी थी, वर्ष 2020 में कुल 101 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। इस प्रकार मृत्यु की संख्या में 31.29 प्रतिशत की कमी हुई है। अध्यक्ष द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी विभागांें से आपस में समन्वय स्थापित कर ठोस प्रयास करने का निर्देश दिया गया जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि न हो सके। चन्दौली जिला न्यायालय से लेकर जिला अस्पताल तक सर्विस लेन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने का निर्देश यातायात प्रभारी को दिया गया।
वर्ष 2020 में वाहनों के चालान से 521.44 लाख की राजस्व वसूली
जनपद में चिन्हिंत कुल 27 ब्लैक स्पाॅटों के सम्बन्ध में गठित समिति द्वारा अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया और समिति से अनुरोध किया गया कि ब्लैक स्पाॅट के मानक के अनुसार विगत तीन वर्षों में हुयी सड़क दुर्घटनाओं व मृत्यु के आंकडे के अनुसार नयी ब्लैक स्पाॅट की सूची दी जानी है इस सूचना को समिति द्वारा अगली बैठक में प्रस्तुत की जायेगी है। पी0डब्ल्यू0डी0 के अधिकारी द्वारा ब्लैक स्पाॅटों के सम्बन्ध में सुधारात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत न किये जाने पर अध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 09 हाॅट स्पाॅट (बगहीं सैयदराजा, चहनियां चैराहा, अमरा तिराहा, अमदहा नौगढ़, गंजीप्रसाद तिराहा, जिला अस्पताल, चकिया, डेढ़ावल चैकी और गांधी तिराहा) चिन्हित किये गये हैं जहां 24 घण्टें एम्बुलेंस खड़ी रहती है और आवश्यकतानुसार उन्हें तत्काल भेजा जाता है। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रवर्तन कार्यवाही के सम्बन्ध में माह अप्रैल 2019 से नवम्बर 2019 तक कुल 6118 वाहनों का चालान किया गया और 395.52 लाख रूपये प्रशमन शुल्क प्राप्त किया गया जबकि इसी अवधि में वर्ष 2020 में कुल 5191 वाहनों का चालान किया गया और कुल 521.44 लाख रूपये प्रशमन शुल्क प्राप्त किया गया। अध्यक्ष द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को निर्देशित किया गया कि ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध नियमित प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध जांच अभियान चलाए जाए। बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के जो भी पकड़ा जाए उसपर कार्यवाही की जाए। अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि सरकारी वाहनों पर जो चालक वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करें उनके विरूद्ध भी अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए।
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-प्रथम) विजय प्रकाश सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डाॅ0 दिलीप कुमार गुप्त, डाॅ0 विनोद कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक, डाॅ0 डी0पी0 सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, श्री राजेश्वर कुशवाहा, यात्री/मालकर चन्दौली, श्री धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री एच0एस0 मिश्रा, ए0ई0 पी0डब्ल्यू0डी0, टी0एस0आई0 श्री शिवचन्द, श्री0 के0डी0 मौर्या, एन0एच0ए0आई0, ट्रक एशोसिएशन के प्रतिनिधि श्री राजेश कुमार सिंह, पूर्वांचल ओनर्स ट्रक वेलफेयर एशो0 के प्रतिनिधि लोकमान खान आदि उपस्थित थे।