अभियुक्तों द्वारा गांजे की खेप को धानापुर-जमानिया के रास्ते आरा-बिहार ले जाया जा रहा था ।
चंदौली | थाना बलुआ पुलिस द्वारा क्षेत्र के पपौरा बाजार स्थित बैंक के पास सड़क पर हो रही चेकिंग के दौरान पाया गया की एक संदिग्ध ट्रक जिसका नंबर WB 33 A 8638 में लदे खाली कैरेट्स गिरने लगे तदुपरांत टार्च की रोशनी से वाहन चालक को रोका गया तो ट्रक से उतरकर दो व्यक्ति भागने लगे ।बता दें की भाग रहे दोनों ब्यक्तियों को बलुआ पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। बाद इसके ट्रक की तलाशी ली गयी तो पाया गया कि खाली कैरेट्स के नीचे कुल 404.370 kg गांजा बोरे में भरकर रखा गया था |जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ आंकी गयी | जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया साथ ही पकड़े गए अभियुक्तों के विरूद्ध स्थानीय थाने पर मु.आ.सं. 0169/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्तों द्वारा गांजे की खेप को धानापुर-जमानिया के रास्ते आरा-बिहार ले जाया जा रहा था ।
थाना बलुआ पुलिस द्वारा एक ट्रक से लगभग 04 कुंटल गांजा की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली का वक्तव्य।👇 @Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @dmchandauli @ANINewsUP @abpnewshindi @aajtak @NewsStateHindi @BBCHindi https://t.co/I8xonRzqK9 pic.twitter.com/DpSK9NancQ
— Chandauli Police (@chandaulipolice) December 28, 2020
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्तों द्वारा गांजे की खेप को धानापुर-जमानिया के रास्ते आरा-बिहार ले जाया जा रहा था ।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह थाना बलुआ,उ नि प्रशांत कुमार सिंह चौकी प्रभारी मारूफपुर,हे.का. अतुल सिंह,,हे.का. प्रेमचन्द सिंह,,हे.का.अरबिंद भारद्वाज ,का. राकेश यादव,का. मोहित शर्मा,का. अरुण गिरी रहे |