मिर्जापुर |अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अपहृता को बरामद कर, 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
दिनांक 09.12.2020 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा की बढोत्तरी कर नि0 संजय कुमार यादव मय हमराह का0 दिनेश कुमार, म0का0 ज्योति द्वारा आमघाट रेलवे क्रासिंग जयापुर मोड़ के पास से आज दिनांक 27.12.2020 समय 11.40 बजे अपहृता को बरामद कर अभियुक्तगण 1- रवि सोनकर पुत्र फूलचन्द्र सोनकर निवासी दरगाह शरीफ थाना चुनार मीरजापुर, 2- बृजमोहन पुत्र राकेश सोनकर निवासी सराय जराम थाना बड़हन जनपद आगरा हालपता – उपरोक्त, 3- चन्दा देवी पत्नी राममूरत निवासिनी गंगाउत थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।