गाज़ीपुर:- करण्डा थाना क्षेत्र के बड़सरा चौकी अंतर्गत स्थानीय बजार में आज भोर गुरुवार की सुबह लगभग 3 बजे चोरों ने सहज जनसेवा केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटनाक्रम मेंचोर एवम् चोरी की वारदात दोनों सीसीटीवी में कैद हो गया।
दीनापुर निवासी पंकज गिरी बड़सरा बजार में सहज जनसेवा केंद्र की दुकान किये थे, जिसमें फोटो स्टेट, टिकट रिजर्वेशन,नगद पैसे का लेनदेन आदि करते थे। गुरुवार की भोर में दुकान के अंदर घुसे चोर ने कंप्यूटर हार्ड डिस्क, दो मोबाईल फोन व ड्रायर में रखे 81 हजार नगद चुरा लिया। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह की दुकान स्थानीय पुलिस चौकी से मात्र ढाई सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। प्रत्येक दिन की भांति पंकज गिरी शाम के समय दुकान बन्द कर घर चले गए थे। आज सुबह लगभग सात बजे के आस-पास दुकान का ताला टूटा देख मकान मालिक ने इसकी खबर दुकानदार को दी।घटना के सम्बंध में पीड़ित द्वारा करंडा थाने में दी गई तहरीर।