चहनियां । नैढी़ में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष एवं समाजसेविका शायरा बानों ने विधवा,असहाय एवं गरीबो में कम्बल वितरण किया । जब से ठण्ड की शुरुआत हुई है तब से शायरा बानों द्वारा ठण्ढ़ से बचाव के लिए लगातार कमजोर बुजुर्ग लोगों में कई गाँव में कम्बल बाँटा जा रहा है। अब तक लगभग 200 कम्बल बाँट चुकी शायरा बानों ने कहा कि मैं बोलने से ज्यादा करके दिखाने में विश्वास रखती हूँ । इस जमीनी काम से गरीबों में एक उम्मीद जगी है । आपको बताते चलें कि शायरा बानों द्वारा समाज में अनेकों सामाजिक कार्य किये गये हैं जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में होती रहती है, एक महिला का अग्रिम पंक्ति में खड़ा होकर समाज की सेवा करना एवं लगातार समाज के दुःख सुख में शामिल होना औरों के लिए सीख बन गई है। इस दौरान इनके साथ रवि गुप्ता,अनिल यादव,सोनू मिश्रा ,कलाम आदि लोग भी मौजूद थे।
Updated:
समाजसेविका ने बांटा कम्बल


जरूर पढ़े
Latest News