Chandauli news : नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोडटुटवा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो मजदूर की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल चकिया में भर्ती कराया गया. वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. चकिया एसडीएम कुंदन राज कपूर और विधायक कैलाश खरवार मौके पर पर मौजूद है.
बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के जमसोती व हिनौत घाट के निवासी मजदूरों का एक दल मजदूरी के लिए नौगढ़ क्षेत्र के औरवाटाड मार्ग के जंगल में वन विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराए जा रहे झाड़ी कटान के कार्य चल रहा है. सोमवार की शाम दो दर्जन मजदूर काम से वापस ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर लौट रहे थे.
नौगढ़-चकिया मार्ग पर गोडटुटवा गांव के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिस पर सवार मजदूर जमसोती गांव निवासी बसंत कोल 50 वर्ष हिनौत घाट निवासी 22 वर्षीय अजस कोल मजदूर की मौत हो गई. जबकी ट्रैक्टर पर सवार प्यारे, श्याम, छब्बी,गोविंद, रामप्रकाश, छोटू, अतीश, शिव प्रसाद, रामदेव, धर्मेंद्र, हीरालाल घायल हो गए. जिनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है.
घायल मजदूरों ने ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ड्राइवर मोबाइल पर बातचीत कर रहा था.जिसके चलते तेज रफ्तार ट्रैक्टर गोडटूटवा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि प्रकाश यादव सहित अन्य सवार मजदूर घायल हो गए है.
Vivo Y300 5G: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo अपने कैमरा और शानदार लुक वाले स्मार्टफोन…
Ireda Share Price: मल्टीबैगर स्टाक इरेडा बीते कारोबारी दिन में ₹184.58 रुपए प्रति शेयर पर…
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट -1: आज से भारत और आस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच…
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…