Chandauli news : जिले में पहली बार रेडाक्रास सोसायटी का गठन हुआ हैं. संगठन के गठन के बाद सोमवार को पदाधिकारियों की बैठक नरसिंहपुर गांव के समीप कैंप कार्यालय में हुई. इसमें पदाधिकारियों ने आपातकाल में लोगों की मदद तथा सामाजिक कार्यो में हिस्सेदारी का संकल्प लिया. साथ ही जरूरमंदों के सहयोग के प्रति सक्रियता दिखाने के लिए प्रतिबद्धता जाताई. इस दौरान अजय सिंह को चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह को वाइस चेयरमैन, डा. शिव कुमार यादव को सचिव, डा. आरके शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा आपदा प्रबंधन के लिए ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह को निर्विरोध चुना गया हैं.
अजय कुमार सिंह ने बताया कि रेडाक्रास सोसायटी विश्व स्तर पर बहुत बड़ा संगठन हैं. जो आपात समय में लोगों की मदद करता हैं. इसके अलावा संगठन के द्वारा सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी ली जाती हैं. बताया कि फिलहाल में जिले में एक बहुत बड़े ब्लड बैंक की स्थापना कराना संगठन के लोगों की मुख्य मुद्दा हैं. इसके अलावा जगह-जगह कैंप करके लोगों से रक्तदान करने के लिए अपील किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जिले में पहली बार रेडाक्रास सोसायटी के गठन के बाद इसके सदस्यों के द्वारा हर तरह के सामाजिक कार्य किया जाएगा. साथ ही अधिकारियों से तालमेल स्थापित कर अन्य जरूरी कार्यो को भी संपादित कराया जाएगा. इस दौरान हरिचरण सिंह टुनटुन, अमित सिंह, रंजन सिंह समेत संगठन से जुड़े मौजूद रहे।