Tuesday, May 30, 2023
ब्रेकिंगहोली से पहले धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या से जनपद में...

होली से पहले धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या से जनपद में दहशत..

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

मीरजापुर– चील्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रविवार /सोमवार को देर रात्रि में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और इलाके में सनसनी फ़ैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मझिगवा निवासी लगभग पैंतीस वर्षीय रविन्द्र चौधरी पुत्र दूधनाथ की अपने घर के कमरे में सोते समय धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया गया। जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर पहले क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी चील्ह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा भी घटनास्थल का दौरा किया गया व पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रथम दृष्टया मृतक की चाकू से वार कर हत्या की बात उन्होंने बताया साथ ही फिल्ड यूनिट, डाग स्क्वाड द्वारा गहन चाॅज कर साक्ष्य इकठ्ठा किया जा रहा है पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page