राजगढ़– श्री रामनवमी की धूम मे हर तरफ श्रीराम के भक्तों का जमावडा़ दिख रहा है,शोभा यात्रा निकाले जा रहे है,ढोल नगाडो़ के साथ प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव की तैयारी की जा रही है




आज शाम 3 बजे राजगढ़ क्षेत्र के होनहार युवा नेता व समाजसेवी धर्मेन्द्र सिंह व आदर्श दुबे के नेतृत्व मे श्रीराम भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी,यह शोभा यात्रा किसान इंटर कालेज से प्रारम्भ होकर लूसा व लूसा से रिटर्न होकर ददरा-हिनौता स्थित श्री हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई,शोभा यात्रा मे भक्तों मे एक अलग ही जोश,उत्साह देखने को मिला,,श्रीराम व श्री हनुमान के भजनों पर भक्तगण झूमते हुए जा रहे थे,बीच बीच मे नृत्य भी भक्तगणों द्वारा किया गया,इस शोभा यात्रा मे प्रभावशाली संगठन व राजनैतिक दलों के लोग भी शामिल रहे,आखिर मे अबीर गुलाल के साथ यात्रा को सकुशल सम्पन्न किया गया








इस यात्रा मे राजगढ़ थानाध्यक्ष श्री राणा प्रताप यादव जी ने भी अपना बखुबी योगदान दिया,यात्रा के साथ रहकर ट्रैफिक का आवागमन बिना किसी रूकावट के जारी रखने मे योगदान दिया,




इस यात्रा मे अमरजीत पटेल,जितेन्द्र पटेल,अजय कुमार,राहुल,सत्यजीत दुबे,विमलेश यादव,निहाल सिंह,अमित पटेल,पंकज ,अरूण शर्मा इत्यादि भक्तगण शामिल रहें और पुण्य के भागी बनें
आदर्श दुबे(जिला ब्युरो मिर्जापुर)