गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के नसरतपुर ग्राम पंचायत के बूथ के बाहर लगी भीड़ को हटाने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव में थानाध्यक्ष सहित छह पुलिस कर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाने से पहुंची फोर्स ने लाठी भांजकर अराजकतत्वों को खदेड़कर मामला शांत कराया। साथ ही घायल पुलिसकर्मियों को उपचार और मेडिकल परीक्षण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
बिरनो थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह को सूचना मिली कि बूथ के बाहर जुटे लोग आपस में कहासुनी कर रहे हैं। इस पर वह क्यूआरटी मोबाइल द्वितीय के साथ नसरतपुर बूथ पर पहुंचे और बूथ के बाहर लगी भीड़ को हटाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया और वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव में थानाध्यक्ष, पीएसी जवान सतीश, अजय, एसआई रोहित राज यादव, एसआई राम आशीष और वाहन चालक श्यामलाल को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई। इधर पथराव की सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंची और लाठी भांजकर ग्रामीणों को खदेड़ा। साथ ही घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। फिलहाल पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मोर्चा संभालने के साथ छानबीन शुरू कर दी।
जरूर पढ़े