भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गांव में विवाहिता से दहेज की मांग को लेकर मारपीट तथा उत्पीड़न के मामले पति ,सास,ससुर एवं देवर के खिलाफ स्थानीय थाने में दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बिवहिता निधी कुमारी पत्नी शिवम् उपाध्याय निवासिनी रामनगर थाना दुद्धी जिला सोनभद्र, वर्तमान पता राजेंद्र नगर,पीरनगर गाजीपुर ने दी तहरीर में कहा है कि मेरे पति शिवम उपाध्याय पुत्र विद्यासागर उपाध्याय निवासी शेरपुर कला से बर्ष 2021 में लव मैरिज किया था। उस समय मेरा पति मुझे साथ लेकर नोएडा में किसी निजी कम्पनी में नौकरी करता था। बाद में मुझे छोड़कर गांव आ गया। जब मैं अपने ससुराल शेरपुर कला आई तो मेरे पति शिवम,ससुर विद्यासागर उपाध्याय,सास बिन्दा देवी एवं देवर हरिओम उपाध्याय दहेज में चार पहिया एवं तीन लाख नकदी की मांग को लेकर मुझे मारने पिटने लगे साथ ही मुझे घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं मेरे ससुरजी जन मेरे पति का दूसरे से शादी कराना चाहते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित बिबाहिता की तहरीर पर पति,सांस,ससुर तथा देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
पीड़िता की बाइट -निधि कुमारी प्रजापति