Ghazipur News : उत्तर प्रदेश के जाबांज IPS!…गाजीपुर के एसपी Dr. Iraj Raja को “अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज” ने किया सम्मानित। उत्तर प्रदेश के जाबांज IPS व गाजीपुर के एसपी डॉ• ईरज राजा को अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज ने प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया है।
यह प्रशंसा पत्र अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के संपादक किरण नाई के निर्देश पर यूपी हेड अमित उपाध्याय ने एसपी डॉ• ईरज राजा को देकर सम्मानित किया है। यूपी हेड अमित उपाध्याय ने बताया कि बहुत गर्व की बात है कि ऐसे आईपीएस अधिकारी गाजीपुर जिले की कमान संभाल रहे हैं जो डॉक्टरी का पेशा छोड़ पुलिस सेवा को ज्वाइन किया। और अभी हाल ही में जनसुनवाई को पारदर्शी बनाने के लिए दस दिनों में निस्तारण करने व न होने की दशा में पर्ची पर दिये गये नंबरों पर फोन करना यह एक एसपी साहब का सराहनीय प्रयास है। एसपी ने इन बीते 6 सालों के दौरान अपराधियों की कमर तोड़ दी। वहीं, गाजियाबाद जिले से लेकर जालौन तक हाफ एनकाउंटर को झड़ी लगा दी। और अब गाजीपुर जिले की कमान संभालते ही अपराधियों में खौफ है। वैसे तो देश में तमाम IPS है, लेकिन कुछ आईपीएस ऐसे भी होते हैं जो जनता के बीच में अपने काम की पहचान छोड़ जाते हैं। इनमें से एक नाम गाजीपुर जिले के एसपी डॉ ईराज राजा का है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में उन्होंने MBBS की शिक्षा को पूरा की और फिर 4 सालों तक बिजनौर जिले में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात रहे। इसके बाद 2017 में UPSC की परीक्षा को पास किया। फिर पुलिस टीम का हिस्सा बने और जैसे ही उन्हें जिले में तैनाती दी गई तो उन्होंने अपराधियों की सर्जरी करनी शुरु कर दी।
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…
Adani News: भारतीय उद्योगपति और सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल गौतम अड़ानी पर…