नगसर । स्थानीय थाना अंतर्गत एक गाँव में आज बुधवार की शाम को एक 17 वर्षीय किशोरी ने बगल के ही एक युवक पर छेडखानी,मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन में अफरातफरी मच गई,पुलिस ने बिना देरी किए किशोरी के द्वारा दिए गये तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ थाने में नई धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामलें की छानबीन शुरू कर दिया।साथ ही पुलिस ने पिडिता किशोरी को महिला पुलिस की सुरक्षा में उसके मेडिकल परीक्षण के लिए रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेंज दिया।उसके उपरांत पुलिस किशोरी को मजिस्ट्रेट के समक्ष ,उसके कमलबंद बयान दर्ज कराने की तैयारी में है।वहीं किशोरी के तहरीर पर खुद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने की जानकारी होते ही आरोपी घर छोडकर फरार हो गया है,जबकि पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है,बावजूद अभी तक उसे गिरफ्तार कर पाने में नगसर हाल्ट थाना पुलिस विफल साबित हो रही है।पिडित किशोरी के परिजनों ने बताया कि उसकी पुत्री कक्षा बारह की छात्रा है,बताया कि वह रोज की तरह ट्यूशन पढकर शाम को घर आने के बाद भोजन करने के उपरांत वह दुकान से घरेलू सामान लेने के लिए निकली,इसी दौरान रास्ता सुनसान पाकर बगल का ही एक युवक उसके साथ छेडखानी करने लगा।
परिजनों ने बताया कि उसकी पुत्री ने जब शोर मचाना शु किया तो वह खुद को पकडे जाने की डर से उसकी पुत्री संग मारपीट कर उसे पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत न करने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
परिजनों ने बताया कि इसकी शिकायत जब वह आरोपी युवक के घर देने पहुंचे तो उसके घर वाले वहाँ से उसकी पुत्री और उन्हें वहाँ से भगा दिया,जिसके बाद वह सीधे थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ तहरीर दे नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया ।
प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि किशोरी के तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ छेडखानी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज पर छानबीन की जा रही है,बताया कि आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है।
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…