spot_img
19.9 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: नाराज डीएम ने कई बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण, भांवरकोल बीडीओ का नाम भी शामिल

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -



गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में दिनांक 28.08.2024 को गोआश्रय स्थलों के समबन्ध में जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार गाजीपुर में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विशेष गोसंरक्षण अभियान की गहन समीक्षा की गयी जिसमें 10 से कम गोसंरक्षण वाले विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी कासिमाबाद, सादात, भदौरा, करण्डा, बाराचवर, भावरकोल, जमानियां तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गाजीपुर, नगर पालिका मुहम्मदाबाद, नगर पंचायत बहादुरगंज नगर पं0 दिलदारनगर, नगर पं0 जंगीपुर, नगर पंचायत सादात को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा विशेष अभियान चलाकर खेतो एवं सड़को पर घूम रहे निराश्रित गोवंश को दिनांक 31 सितम्बर 2024 तक शत प्रतिशत संरक्षित करने के निर्देश दिये गये। वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूम रहे निराश्रित गोवंशो को 01 सप्ताह में संरक्षित करने के निर्देश दिये गये। विशेष अभियान के अनुश्रवण के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गाजीपुर को कन्ट्रोल रूम स्थापित कर प्रतिदिन प्रगति लेने के निर्देश दिये गये है। सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों को गोआश्रय स्थलो का नियमित भ्रमण कर वहां पायी गयी कमियों का निराकरण कराने के निर्देश दिये गये तथा गोआश्रय पर ग्राम सचिव की प्रतिदिन उपस्थिति के निर्देश दिये गये। गोआश्रय स्थलों पर गोबर के निस्तारण हेतु वर्मी कम्पोस्ट पिट बनाने के निर्देश दिये गये। निर्माणाधीन अस्थायी गोआश्रय स्थलों को तत्काल पूर्ण कराकर क्रियाशील करने के निर्देश दिये गये। गोआश्रय स्थलों से सम्बद्ध चारागाह की भूमि पर हरा चारा की बुवाई की प्रगति अत्यन्त कम होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी चारागाह की भूमि पर हरा चारा की बुवाई के निर्देश दिये गये जिसका प्रतिदिन अनुश्रवण जिला विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी को गोआश्रय स्थलों में विद्यमान गैप प्रतिपूर्ति (एस0एफ0सी0 पूलिंग) की प्रगति कम होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को तत्काल पूलिंग कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित गोआश्रय स्थलों के नोडल अधिकारियों को अपने भ्रमण में गोआश्रय स्थलों पर साफ-सफाई, चारा, साफ पीने का पानी, पर्याप्त शेड एवं रात्रि मे केयर – टेकर की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द सरोज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्या, जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, पशु चिकित्साधिकारी एवं समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद बाढ़ पीड़ितों में तहसीलदार ने वितरित किया राहत सामग्री

संवादाता सुनिल सिंह गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में तहसीलदार रामजी ने बाढ़ प्रभावित सेमरा और मुबारकपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय