Tuesday, March 21, 2023
Jaunpurजौनपुर का हिस्ट्रीशीटर मुंबई से 20 साल बाद हुआ गिरफ्तार

जौनपुर का हिस्ट्रीशीटर मुंबई से 20 साल बाद हुआ गिरफ्तार

Jaunpur News:जौनपुर पुलिस ने मुंबई से एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी बीते करीब 20 सालों से फरार था

जौनपुर : करीब 20 सालों से फरार चल रहे शातिर हिस्ट्रीशीटर(history sheeter) को खेतासराय पुलिस ने मुंबई में दबोच लिया। हिस्ट्रीशीटर 15 मामलों में वांटेड था। यह कार्रवाई वांटेड अपराधियों के खिलाफ एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई।

थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि कुख्यात अभियुक्त शहाबुद्दीन(shahabuddin) उर्फ समसू उर्फ पप्पू पुत्र मकसूद निवासी सोंगर के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था और सीआरपीसी की धारा 82 के तहत तमीला के लिए थाने पर आया था। इसी क्रम में न्यायालय द्वारा एनडीपीएस एक्ट(NDPS Act) में भी अभियुक्त के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया था। शहाबुद्दीन को पुलिस पंद्रह से ज्यादा वर्षों से तलाश कर रही थी। पुलिस को जानकारी मिली कि वो मुंबई में है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये चालान न्यायालय भेज दिया।

History sheeter of Jaunpur,arrested after 20 years,History sheeter,jaunpur news,jaunpur news today,khetasarai jaunpur

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page