5.5 C
New York

Chandauli news : छिनैती की फर्जी सूचना से सकते में आ गई पुलिस , एसपी के ऑपरेशन त्रिनेत्र से हुआ खुलासा

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

Chandauli  news : अलीनगर पुलिस उस वक्त सकते में आई. जब बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे युवक से बाइक सवार बदमाशों द्वारा छिनैती की सूचना पुलिस को दी गई. छिनैती की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.हालांकि बाद पुलिस जांच मामला फर्जी निकला. इस दौरान पुलिस घंटों हलकान रही. पुलिस फर्जी सूचना देने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि आरोपित मंद बुद्धि है और बार-बार अपना बयान बदल रहा है.

अलीनगर थाना क्षेत्र के लोहरा कठौरी गांव निवासी गोपाल अपनी पत्नी के साथ बैंक आया था. पत्नी अलीनगर- सकलडीहा रोड पर कहीं रुक गई. गोपाल अलीनगर स्थित बड़ौदा यूपी बैंक पहुंचा. वहां से 19 हजार रुपये निकाले. इसके बाद टोटो में सवार होकर पत्नी के पास पहुंचा और उसे पैसे दे दिए. पत्नी पैसे लेकर मायके चली गई.

इसके बाद आरोपित कहीं गया, थोड़ी देर बाद उसने पुलिस को फोनकर सूचना दिया कि उसके साथ रुपयों की छिनैती हो गई है. बताया कि वह आवास का पैसा निकालकर आटो से घर जा रहा था. उसी दौरान आटो में दो बदमाश भी सवार हो गए और मुगलचक के पास उससे पैसा छीन लिया. वहीं धक्का देकर आटो से नीचे धकेल दिया. छिनैती की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस आरोपित को लेकर आननफानन में बैंक पहुंची.

इस दौरान पुलिस का आपरेशन त्रिनेत्र कारगर साबित हुआ. बैंक व उसके समीप एक आटो मोबाइल एजेंसी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से सच्चाई सामने आई. भुक्तभोगी अकेले ही टोटो में बैठकर जा रहा था. पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई का पता चला. अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित मंद बुद्धि प्रतीत हो रहा है. वह बार-बार बयान बदल रहा है. कभी भाई पर आरोप लगा रहा है,तो कभी दूसरी बात कर रहा है.

The post Chandauli news : छिनैती की फर्जी सूचना से सकते में आ गई पुलिस , एसपी के ऑपरेशन त्रिनेत्र से हुआ खुलासा appeared first on VC KHABAR.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Chandauli News : DM-SP ने ली सड़क सुरक्षा संभागीय बैठक, दुर्घटना रोकने को बना डिस्ट्रिक्ट सेफ्टी प्लान, पढ़िए पूरी खबर…

Chandauli news :  कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में सड़क सुरक्षा से संबंधित संभागीय समिति...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय