मिर्जापुर(Mirzapur)- कुछ दिन पहले विंध्याचल मंडल के आयुक्त रहे योगश्वेर राम मिश्र का तबादला हो गया था और नये आयुक्त डा़ मुथुकुमार स्वामी को नियुक्त किया गया था
नवागत आयुक्त तमिलनाडु निवासी 2007 बैच के IAS अधिकारी है,इन्होने आज से विंध्याचल मंडल का कार्यभार को ग्रहण किया । इस मौके पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल,अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र,एडीएम शिव प्रताप शुक्ला,संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र,नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
आदर्श दुबे(ब्युरो चीफ मिर्जापुर)