वाराणसी । राष्ट्रीय सनातन एकता मंच वाराणसी मण्डल की मासिक बैठक चौकाघाट पर सम्पन्न हुई, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव चाष्टा शामिल हुए, राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत वाराणसी कैंट पर माल्यार्पण कर किया गया, बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार, सनातन धर्म की रक्षा और हिन्दू धर्म को कैसे आगे ले जाया जाए इस पर चर्चा हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वैदिक धर्म को आगे ले जाने के लिए वैदिक शिक्षा बहुत जरूरी है और सरकार से यह मांग किया कि जल्द से जल्द देश मे वैदिक विश्व विद्यालय बनाया जाय जिस से वेद पुराण पढा कर हिंदुत्व को आगे बढ़ाया जाए, मण्डल अध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने कहा कि यदि हिंदुत्व को आगे ले जाना है तो सभी हिन्दू को एक साथ मिल जुल के संगठित होकर रहना होगा, संगठन विस्तार के लिए योग्य जनों को नियुक्त करना होगा जिस से संगठन को और मजबूती मिल सके ।
बैठक में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा ऐश्वर्य शर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष उत्कर्ष जायसवाल, मण्डल उपाध्यक्ष यू मो शिवम यादव, वाराणसी जिला अध्यक्ष विश्वम्भर नाथ, अमन यादव, जिला आईटी सेल प्रभारी ओजस्वी प्रकाश विश्वकर्मा और रूपेश मौजूद रहे ।।