चदौलीं | ग्राम प्रधानों का कार्यकाल बीते 25 दिसम्बर को खत्म हो गया हैं। जिसके बाद से गांव में विकास कार्य प्रभावित न हो इसलिए शासन द्वारा प्रशासक नियुक्त किया जा रहा हैं। इसकी क्रम में जिले के 734 गांवों में शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने 9 विकास खंड के लिए 7 एडीओ पंचायत के साथ बहरनी में एडीओ सहकारिता व धानापुर में एडीओ आईएसबी को नियुक्त किया है ।
जिले के सदर ब्लाक में एडीओ पंचायत बृजेश सिंह, बरहनी में एडीओ सहकारिता राजेश सिंह, नियामताबाद में एडीओ पंचायत राकेश श्रीवास्तव, सकलडीहा ADO(p) में राजेश कुमार सिंह, चहनियां में ADO(P) इंद्रभूषण दूबे, धानापुर में एडीओ आईएसबी आलोक कुमार, चकिया में एडीओ पंचायत श्रीवास्तव, नौगढ़ में एडीओ पंचायत प्रेमचंद, शहाबगंज में एडीओ पंचायत अखिलेश कुमार को प्रशासक नियुक्त किया गया।
इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने कहा कि जनपद के 9 विकासखंड में 9 प्रशासक नियुक्त किया गया है। एडीओ पंचायत को इसका दायित्व सौंपा गया हैं। धानापुर व बरहनी में एडीओ आईएसबी व एडीओ सहकारिता को जिम्मेदारी सौंपी गई है।