नॉर्वे बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता सोनू सूद को Humanitarian Award 2020 से सम्मानित किया जायेगा| 30 दिसंबर को होगा वर्चुअल समारोह
आपको बता दें की रील ही नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो सोनू सूद पर चौतरफा प्यार और सम्मान की बारिश हो रही है इसी बीच ख़बर यह भी है कि अब नॉर्वे बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल में सोनू सूद को सम्मानित किया जाएगा. यहां उन्हें Humanitarian Award 2020 का सम्मान मिलेगा. जिस इवेंट में उन्हें सम्मानित किया जाना है वो 30 दिसंबर को वर्चुअली आयोजित किया जाएगा| रिपोर्ट्स के मुताबिक फेस्टिवल के डायरेक्टर नसरुल्ला कुरैशी ने सोनू सूद की खूब तारीफें की हैं|




अभिनेता द्वारा लॉक डाउन में प्रवाशियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में काफी मदद की गई बाद इसके प्रतिदिन कई गरीब परिवारों की मदद की जाती है फिल्मो में वह भले ही विलेन का रोल निभाते नजर आते है मगर सोनू असल जिन्दगी में काफी नेक दिल इसान है और शायद इसीलिए इंसानी तारीफों से उठकर भगवान तक बन गए हैं| लोगों के दिल में उनके लिए ऐसा सम्मान है कि तेलंगाना के सिद्दिपेट में उनका एक मंदिर तक बनवा दिया गया है|यही नही अभिनेता चिरंजीवी ने फिल्म के एक रोल में सोनू सूद को पीटने से यह कहते हुए इनकार कर दिया की ऐसा करने पर लोग उन्हें कोसेंगे |