चकिया:- शनिवार को ग्राम- भुड़कुड़ा विकासखंड- चकिया जनपद- चंदौली में जन चौपाल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह के सदस्यों को सीसीएल स्वीकृत पत्र, चेक वितरण तथा प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र का वितरण किया गया। इसके साथ ही वृद्धजनों को कंबल वितरित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जनपद चंदौली के प्रभारी मंत्री जी रहे।




कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह ने मंत्री जी को बुके भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री रमाशंकर ने कहा कि आज हमारी उत्तर प्रदेश की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उनको आत्मनिर्भर बनाने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में किया जा रहा है। आज किसानों की आय दोगुनी करने के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के मेलों/ गोष्ठी मे बीज एवं कृषि यंत्रों पर अनुदान देकर किसानों को मजबूत किया जा रहा है। बिजली के क्षेत्र में लगातार अच्छी सप्लाई दी जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना हर पात्रों को दिया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक चकिया शारदा प्रसाद जी एवं कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह एवं जिला अधिकारी चंदौली श्रीमान संजीव सिंह जी एवं मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी एवं डीसी मनरेगा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।