Monday, May 29, 2023
टॉप न्यूज़खुलासा ! हत्या मामले में फौजी पति ही निकला पत्नी का...

खुलासा ! हत्या मामले में फौजी पति ही निकला पत्नी का कातिल |

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

मीरजापुर। बीते दिन शुक्रवार को थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सारीपुर में सितारा देवी पत्नी कमलेश सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासिनी धवकलगंज थाना कपसेठी जनपद वाराणसी जो अपने मायके सारीपुर थाना कोतवाली शहर में रहती थी, जिनके पति कमलेश सोनकर गोरखा रेजीमेंट वाराणसी में हवलदार क्लर्क के पद पर नियुक्त है । जो छुट्टी पर अपने ससुराल आए थे। उनकी पत्नी सितारा देवी की दिनांक 29.01.2021 की रात्रि लगभग 00.30 बजे गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया गया, जिससे सितारा देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मृतका के भाई के तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-14/2021 धारा 302 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक को0शहर द्वारा प्रचलित थी। गहन विवेचना व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर 24 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का पर्दाफाश करके हत्या कारित करने वाले मृतका के पति कमलेश सोनकर पुत्र बरसाती सोनकर निवासी धवकलगंज थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को दिनांक 29.01.2021 को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किया गया । अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने की बात को स्वीकार किया गया, पति-पत्नी के बीच आपसी मन मुटाव था। आरोपी ने बताया कि पत्नी गैर महिला के साथ नाजायज संबंधों का शक करती थी और बात बात पर इसी वजह से झगड़ति थी |

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page