कंरजाकला– राजकीय औघोगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धीकपुर जौनपुर में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय गिरीश चन्द्र यादव राज्यमंत्री रहे। उन्होने कहा कि सरकार द्धारा नवयुवको को रोजगार दे रही है जिसमें नवयुवक किसी भी कम्पनी में नौकरी मिलती है तो उसे मेहनत से कार्य करे। सरकारी नौकरी में एक सीमा है लेकिन प्राइवेट नौकरियों में मेहनत से काम करना चाहिये युवक जाकर वापस चले आते है यह अच्छी बात नहीं है उनको मेहनत से कम्पनी में काम करना चाहिए। उन्होने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगो को सरकार द्धारा रोजगार दिया गया है क्योकि कम पढे लिखे लोगो को ढेड़ करोड़ लोगो को रोजगार सरकार ने दे दिया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि अच्छी अच्छी कम्पनियाॅ इस मेले में भाग लिया है। लोगो को कम्पनियों में कार्य करने चाहिये और मेहनत का परिचर देकर पैसे कमाना चाहियें रोजगार छोड़कर वापस नहीं आना चाहियें जिन लोगो को रोजगार का मौका मिला है वह लोग यहीं पर इन्टरव्यू देकर रोजगार पा सकते है। उनको बेरोजगार नहीं हेाना होगां हर माह इसी तरह से रोजगार मेंले का आयोजन किया जायेगा। इसके पूर्व जिलाधिकारी और माननीय मंत्री नें फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर रोजगार मेले का शुभारम्भ किया रोजगार मेले में 50 नवयुवको को रोजगार मेले का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें देवेन्द्र मौर्या श्रवण कुमार रामहरख भानुप्रताप सागर यादव सूरज कुमार महेन्द्र कुमार आदर्श राकेश दूबे रीतू रानी कुमारी सीखा नन्हे लाल आकाश यादव धमेन्द्र कुमार दूबे अशोक दूबे अरूण कुमार राकेश कुमार मौर्या और सूरेन्द्र गुप्ता आदि लोग को प्रमाण पत्र देकर मंत्री ने सम्मानित किया। रोजगार मेले में 24 कम्पनियों ने भाग लिया जिसमें धनवर्षा बायोटेक रिसर्च, लार्सन एंव टर्बो , मेंक कल्याणी मंगधा , टूडे होग, एक्सजेन्ट , वर्धमान, विथुना, श्रीसाई सविर्स, माडल बी, जय कृषक, रिवर्टनेट, रियान्स पी0एस0जी0, हैसनवर्ग एंड बेक्ट, उघोग विकास, जे0बी0एम0गु्रप, जम्मू टू ज्वाइन, नेशनल स्कोरिटी, हैवेल्स प्रा0 लि0 आदि कम्पनियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला सेवा योजन अधिकारी राजीव कुमार राजकीय आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, अभय शर्मा अमित श्रीवास्तव प्रमोद तिवारी चन्दन प्रसाद शिव कुमार सभाजीत यादव, रामलखन राम जीत लाल जिशान्त, विश्राम प्रसाद आशीष कान्त रामसिंह मौर्या, मंडल अध्यक्ष सरद कुमार सिंह आदि लोगो ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन सुनील कुशवाहा ने किया।
1. सिखा कुमारी कौशल विकास सिद्धीकपुर राजकीय आई0टी0आई0 म- ने कहा कि कौशल विकास में प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण के दौरान वर्धमान टेक्सटाइल्स में इन्टरव्यू देकर पहली बार रोजगार का मौका मिला है इस मौके को देखते हुये आपार खुशी हो रही है मेरे परिवार में यह जानकारी होते ही परिवार के लोग भी अति प्रशन्न है।
2. रितूरानी- ने कहा कि राजकीय आई0टी0आई0 सिद्धीकपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया इस मेले में जितने रोजगार के लिये छात्र छात्राये मौजूद है उनको एक बार अवसर अवश्य मिलना चाहिये वह भी इन्टरव्यू देकर अच्छी कम्पनी में रोजगार करे। हमे इस मेले के लगने से बहुत खुशी है।
3. सुभेन्द्र गुप्ता निवासी गभिरन बाजार मलहनी – ने कहा कि 2015 में आई0टी0आई0 करके कई कम्पनियों में रेाजगार किया हूॅ मेक आर्गनिक इण्डिया कम्पनी में रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ जिससे हमें खुशी हुयी हम इस कम्पनी में मेहनत से काम करेगें
4. विजय प्रकाश निवासी नेहालापुर थाना केराकत का निवासी हूॅ मैने 2014 में आई0टी0आई0 किया था मुझे टाटा कम्पनी में रोजगार करने का मौका मिला था इस बार रोजगार मेले में इण्टरव्यू देकर एल0टी0 कम्पनी में रोजगार मिला है जिससे मुझेे अपार खुशी है मेरा परिवार भी यह जानकारी पाते ही अति प्रसन्न है।