Tuesday, March 28, 2023
chandauliजन चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने...

जन चौपाल कार्यक्रम का किया गया आयोजन, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने स्टालों का किया निरीक्षण,बच्चों का कराया अन्नप्राशन

चंदौली प्रशासन आपके द्वार अभियान के तहत सकलडीहा विकास खण्ड के बसिला गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया । जन चौपाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी रहे। जहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने बारीकी से निरीक्षण किया और जानकारी ली।

इसके साथ ही भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी द्वारा चौपाल में उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का पंजीकरण तथा प्रमाण पत्र दिया गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया और स्वास्थ विभाग द्वारा लोगों को चिकित्सकीय परामर्श जांच एवं दवाओं का वितरण करने के साथ ही भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के चिन्हित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र इत्यादि वितरित किया।

इसके साथ ही जन चौपाल में ग्रामीण विकास पंचायती राज, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि उद्यान, मत्स्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण इत्यादि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को प्रदर्शनी के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही चौपाल के माध्यम से स्थानीय स्तर पर कुछ ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर उसका निस्तारण भी किया गया।

इस मौक़े पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार ने अंतोदय के सिद्धांत पर काम कर रही है सरकार के लोककल्याणकारी योजनाओं से आम जनमानस लाभवंतीत हो रहा है सरकार द्वारा उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना , हर घर जल नल योजना सहित तमाम प्रकार के योजनाओं से जनमानस लाभवंतीत हो रहा है सरकार ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए है।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी अरूण पाण्डेय एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय, ग्राम प्रधान रामअशीष मौर्या, ग्राम पंचायत सचिव प्रिया मौर्या , लेखपाल विश्वजीत मौर्या, पशुचिकित्साधिकारी डॉ सूर्यप्रकाश, प्रधानसंघ अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, राम निवास मौर्या, गुलाब, फिरोज सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page