Chandauli news : चहनियां क्षेत्र के छपरा तुर्कहां स्थित बाबा सैजनाथ पहलवान डिग्री कॉलेज(Baba Saijnath Pahalavan degree collage) में प्रदेश सरकार की योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। फोन पाकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं, वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं से उक्त फोन के माध्यम से ज्ञान अर्जन करने का आह्वान किया।
आज पूरी दुनिया सूचना तकनीकी पर निर्भर हो चुकी है सूचना तकनीकी को अपनाकर बहुत से पिछड़े देश आज विकास की दौड़ लगा रहे हैं,ऐसे में भारतीय छात्रों का विकास सूचनाओं की विभिन्न तकनीकों को अपनाने से ही संभव है ये बातें भाजपा की पूर्व विधायक और ईस्टर्न कोल्ड फील्ड पश्चिम बंगाल के डायरेक्टर शिव तपस्या पासवान ने करी. वे सोमवार को क्षेत्र के बाब सैजनाथ पहलवान डिग्री कॉलेज छपरा में आयोजित स्मार्टफोन टैबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे ।
श्री पासवान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह लक्ष्य है कि देश का हर बच्चा नई-नई तकनीक से परिचित होकर अपना विकास करें.
भाजपा सरकार छात्राओं को शिक्षा का संवैधानिक अधिकार देकर उन्हें जीवन में सर्वांगीण विकास का अवसर दे रही है विशिष्ट अतिथि भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों के मोनिटरिंग प्रभारी चंदौली डॉक्टर पीयूष यादव ने कहा स्मार्टफोन से जुड़ने से युवाओं को कैरियर, रोजगार और देश दुनिया की खबरों से जुड़ने का मौका मिलता है आज जो भी विकसित देश है उनके विकास के मूल में तकनीकी काफी मुख्य योगदान है.
कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी वाराणसी की कंपेयर राकेश यादव रोशन ,अध्यक्षता हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष रामदयाल यादव उर्फ रिंकू ने किया।
और धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक नागेश यादव ने किया, इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी सैयद सरफराज पहलवान शक्ति यादव पूर्व प्रधान जगदीश यादव आशीष श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।