अलीनगर वार्ड नंबर 16 निवासी गुल्लू यादव का 21 वर्षीय पुत्र लालू गांव के ही रामदेव चौरसिया के ईट प्लांट पर लगभग 4 वर्षों से मजदूरी का कार्य कर रहा था। विगत दिनों की भाती रविवार को भी देर शाम लालू भोजन करने के बाद घर से प्लांट पर चला गया। सोमवार को प्लांट के मालिक उसका शव से लेकर घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप था कि प्लांट के मालिक ने लालू की हत्या कर शव लाया है। जबकि मालिक चौरसिया का कहना है कि होली के दिन सोमवार को डीजे बजाने के लिए बिजली का तार लगा रहा था। इसी दौरान करंट उतरने से इसकी मौत हुई है। मौत की खबर लगते ही गांव के लोगों की उसके दरवाजे पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा।
लगभग 23 वर्ष पूर्व होली के दिन ही लालू के बड़े पिता रंगीले यादव की भी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से मात्र 200 मीटर दूर एक नाली के पास शव मिला था।8 वर्षों से बीमारी से जूझ रहे गुल्लू के दो पुत्रों में बढ़ा पुत्र लालू मजदूरी कर घर का भरण पोषण कर रहा था। जिसकी एक महीने पूर्व तिलक उत्सव का रस्म पूरा हो चुका था। 23 मई को शादी की भी तारीख तय थी। लेकिन इससे पूर्व ही मौत की घटना ने परिवार को झकझोर दिया। 10 वर्ष पहले मा कलावती की मौत के बाद दो बहने पूजा व ज्योति ने घर संभाल रखी थी। हालांकि दोनों की शादी होने के बाद भी बड़ी बहन पूजा यहीं पर आकर घर गृहस्ती संभाल रखी थी। मौत की खबर के बाद से ही पूजा मंगलवार तक भी बार-बार बेहोश हो जा रही थी।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े