वाराणसी -रोहनिया/-शहावाबाद दरेखु मोड स्थित जीटी रोड पर बृहस्पतिवार को सायंकाल लगभग 6 बजे कल से मोहनसराय जाते समय बस के चपेट में आने से बाइक सवार आकाश हरिजन नामक 19 वर्षीय युवक की हुई मौत।प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलापुर कछवा मिर्जापुर निवासी आकाश हरिजन रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर गांव में अपने ननिहाल से अपनी मां सरिता को बाइक पर बैठा कर अपने घर तुलापुर कछवा मिर्जापुर जा रहा था उसी दौरान सायंकाल लगभग 6 बजे शहावाबाद दरेखु मोड स्थित जीटी रोड पर वाराणसी की तरफ से आ रही बस ने बाइक ने टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार आकाश हरिजन बस के पिछले चक्का के नीचे आने से बुरी तरह कुचल कर मौके पर ही मौत हो गयी।घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने एक्सीडेंट करने वाली बस व चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।बाइक सवार मृतक के पिता करीमन व मां सरिता दोनों घायल हो गये।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तथा मोहनसराय चौकी चार्ज इमरान खान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा तथा घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
Latest News