- Advertisement -
आलम यह है कि 26 अप्रैल को मतदान के दौरान वोटर लिस्ट में कम संख्या गत छपने की वजह से आक्रोशित ग्रामीणों ने आलमपुर गांव में बने बूथ संख्या दो के बक्सा में स्याही ही नहीं बल्कि बैलट पेपर भी फाड दिया था। जिसके खिलाफ पुलिस ने दो नामजद सहित दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है। इधर निर्वाचन द्वारा इस बूथ के मतदान को स्थगित कर शुक्रवार को मतदान करने का निर्णय लिया था। विकास खंड सकलडीहा के बूथ नंबर 143 पर 476 मतो का मतदान होना है। इसके लिए पोलिंग पार्टी बूथ पर गुरुवार को पहुंच चुकी है ।प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से मतदान करने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। वहीं जिला पंचायत, ग्राम प्रधान व बीडीसी के प्रत्याशी भी वोटरों को रिझाने में जूटे हुए हैं। इस बार किसी तरह की लापरवाही करने के मूड में प्रशासन नहीं दिख रही है।
- Advertisement -