28 C
Lucknow
spot_img
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशचंदौलीपुनर्मतदान को लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद।

पुनर्मतदान को लेकर प्रशासनिक अमला मुस्तैद।

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

विकास खंड सकलडीहा के आलमपुर गांव में मतदान के दिन एक प्रत्याशी के समर्थकों ने बुथ के अंदर घुस कर एक बक्सा में स्याही डाल दिया था। जिसका पुनर्मतदान शुक्रवार का होगा ।इसके लिए गुरुवार को पूरी तैयारी प्रशासन द्वारा कर ली गई है। पोलिंग पार्टी भी बूथ नंबर 143 आलमपुर पर पहुंच चुकी है। प्रशासन भी इस बार किसी तरह का कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पूरी मुस्तैदी से मतदान कराने की तैयारी में जुट चुकी है।
आलम यह है कि 26 अप्रैल को मतदान के दौरान वोटर लिस्ट में कम संख्या गत छपने की वजह से आक्रोशित ग्रामीणों ने आलमपुर गांव में बने बूथ संख्या दो के बक्सा में स्याही ही नहीं बल्कि बैलट पेपर भी फाड दिया था। जिसके खिलाफ पुलिस ने दो नामजद सहित दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है। इधर निर्वाचन द्वारा इस बूथ के मतदान को स्थगित कर शुक्रवार को मतदान करने का निर्णय लिया था। विकास खंड सकलडीहा के बूथ नंबर 143 पर 476 मतो का मतदान होना है। इसके लिए पोलिंग पार्टी बूथ पर गुरुवार को पहुंच चुकी है ।प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से मतदान करने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। वहीं जिला पंचायत, ग्राम प्रधान व बीडीसी के प्रत्याशी भी वोटरों को रिझाने में जूटे हुए हैं। इस बार किसी तरह की लापरवाही करने के मूड में प्रशासन नहीं दिख रही है।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page