पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर- लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की उदासीनता के कारण सरकारी जमीनों का व्यवसायीकरण होता चला आ रहा है। गिट्टी,बालू,मार्बल से लेकर मिल्क पार्लर व रेस्टोरेंट्स तक पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अतिक्रमण कर खोल दिए गए हैं।
ऐसे में इसे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की उदासीनता कहें या विभागीय मिलीभगत। लेकिन कुल मिलाकर राजस्व का नुकसान विभाग को झेलना पड़ रहा है।आपको बता दें कि चंदासी से लेकर सुभाष पार्क तक पीडब्ल्यूडी की जमीन पर गिट्टी,बालू,मार्बल की दुकाने सजी है तो बिना अनुमति रेस्टोरेंट्स,अस्पताल व मिल्क पार्लर का पक्का निर्माण भी हो चुका है। इतना ही नहीं नगर में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर विद्यालय व राजनीतिक दल के कार्यालय का निर्माण एक अरसे से हो चुका हैं। बावजूद इसके विभाग द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है।अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या विभागीय अधिकारी सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कोई कदम उठाते है या इसी प्रकार अतिक्रमणकारी काबिज रहते है।