- Advertisement -
गाजीपुर। पुलिस सेवा में कार्यरत रहकर 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर तीन उपनिरीक्षकों सहित कुल आठ लोग रविवार को सेवानिवृत्त हो गये।
सेवानिवृत्त होने वालों में उपनिरीक्षक बिपिन बिहारी, उपनिरीक्षक रमाशंकर पाण्डेय तथा उपनिरीक्षक चन्द्रभान सिंह, मुख्य आरक्षी सोमचन्द्र यादव और चन्द्रभान सिंह, फायरमैन सुरेश राम, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुन्नू यादव व सावित्री देवी शामिल रहीं।
पुलिस लाईन में आयोजित विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया तथा सेवानिवृत्ति के पश्चात् अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनायें दी गयीं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी नगर तथा सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के परिजन आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -